विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को फिर किया खारिज

विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को फिर किया खारिज

नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि संघर्ष विराम बिना किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के, दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत का परिणाम था।

विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को फिर किया खारिज

May 23, 2025 8:56 PM

नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि संघर्ष विराम बिना किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के, दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत का परिणाम था।

मदर्स डे विशेष: मां के किरदार में खूब पसंद की गईं फरीदा जलाल समेत ये अभिनेत्रियां

May 8, 2025 2:56 PM

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। मां के प्रेम और ताकत की बात असल जिंदगी में हो या फिल्मों में, हर जगह उसकी खूबसूरती अपनी चमक बिखेरने में कामयाब होती है। फिल्म इंडस्ट्री में बीते जमाने की ऐसी कई अभिनेत्रियां रहीं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर मां का किरदार निभाकर ख्याति हासिल की। आज भी बरसों पुरानी फिल्मों को देखकर दर्शक बोल पड़ते हैं, ‘मां तो मां होती है...’

  • खुद को समझने के लिए ब्रेन मैपिंग का बढ़ा चलन, जानें क्या हैं इसके फायदे

    May 8, 2025 9:16 AM

    मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। आज के समय में लोग खुद को समझना चाहते हैं, वे जानना चाहते हैं कि उन्हें गुस्सा क्यों आता है, तनाव क्यों होता है या बार-बार मन में उदासी क्यों छा जाती है? ऐसे में ब्रेन मैपिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जो हमारे दिमाग के अलग-अलग हिस्सों को स्कैन करके बताती है कि हम क्या महसूस कर रहे हैं और क्यों? इससे हमें अपनी भावनाओं को बेहतर समझने में मदद मिलती है। जो बातें हम खुद नहीं समझ पाते, वो ब्रेन मैपिंग बता देती है। हाल ही में मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भी ब्रेन मैपिंग सेशन लिया था, जिसका अनुभव उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

  • 'भारत स्टार्टअप यात्रा' में आपका स्वागत है, 'जहां विचार हाईवे पर चलते हैं और सपने इंजन को ईंधन देते हैं'

    May 5, 2025 1:51 PM

    नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। छोटे शहरों में भी नवाचार केंद्रों की चमक में एक शांत क्रांति हो रही है। फिल्म निर्माता और अभिनेता शशि वर्मा की नई निर्देशकीय प्रोजेक्ट 'भारत स्टार्टअप यात्रा' देश के अगले बड़े परिवर्तन को लेकर एक बड़ा सिनेमाई अभियान है।

  • समय के साथ भारतीय सिनेमा में बढ़ेगा टेक्नोलॉजी का समावेश : इजरायली एक्टर अकी अवनी

    May 1, 2025 6:13 PM

    मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार को शुरू हुए 'वेव्स' सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से आए कलाकारों और अन्य मेहमानों ने आयोजन की तारीफ की। उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग की सराहना की। साथ ही इजरायली एक्टर अकी अवनी ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय सिनेमा में भी टेक्नोलॉजी का समावेश बढ़ेगा।

May 23, 2025 7:03 PM

Rising North East Investors Summit: पीएम मोदी का पूर्वोत्तर में निवेश बढ़ाने का आह्वान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' का उद्घाटन किया। दो दिवसीय समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रेड से ट्रेडीशन तक और टेक्सटाइल से टूरिज्म तक नॉर्थ ईस्ट की डायवर्सिटी उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकसित होना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूर्वोत्तर का हर राज्य निवेश के लिए तैयार है। समिट में देश के शीर्ष उद्योगपति और बिजनेस लीडर्स शामिल हुए और सभी ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अपनी आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ऐलान किया कि अदाणी समूह अगले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा। पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का फोकस पूर्वोत्तर राज्यों के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और औद्योगिक प्रगति पर रहा है। ऐसे में ये दो दिवसीय 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' पूर्वोत्तर भारत को निवेश के एक प्रमुख डेस्टीनेशन के रूप में स्थापित करने में अहम साबित होगी।

आईपीएल 2025 : मिशेल मार्श की शतकीय पारी की बदौलत एलएसजी ने जीटी को 33 रनों से हराया

May 23, 2025 12:01 AM

अहमदाबाद, 22 मई (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (जीटी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मिशेल मार्श की ताबड़तोड़ 117 रनों की शतकीय पारी की बदौलत एलएसजी ने इस मुकाबले में 33 रनों से जीत दर्ज की।