विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को फिर किया खारिज
नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि संघर्ष विराम बिना किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के, दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत का परिणाम था।