दिल्ली के वसंत विहार में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, पांच को कुचला
नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के वसंत विहार इलाके में एक तेज रफ्तार ऑडी ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में आठ साल की एक बच्ची भी शामिल है। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद कार ने एक खड़े ट्रक में भी टक्कर मारी। यह घटना शनिवार देर रात की है।