इथियोपिया के दौरे पर पीएम मोदी, दोनों देश के रिश्ते में होगा काफी सुधार: अनिल कुमार राय
अदीस अबाबा (इथियोपिया), 16 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में इथियोपिया जाएंगे। यह यात्रा इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के निमंत्रण पर हो रही है। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 15 साल में पहला इथियोपिया दौरा है। इथियोपिया की सड़कों पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं।